रायपुर : फोरेंसिक विज्ञान पर आज से दो दिवसीय सम्मेलन : न्यायमूर्ति श्री सुभाष चन्द्र व्यास करेंगे शुभारंभ

राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोग शाला द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फोरेंसिक विज्ञान पर केन्द्रित दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ कल सोमवार 16 दिसम्बर को सवेरे 10.30 बजे यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में होगा। यह सम्मेलन वर्तमान युग में पुलिस अनुसंधान और विवेचना के कार्यो में फोरेंसिक विज्ञान के महत्व और उसकी प्रासंगिकता पर केन्द्रित रहेगा। इसमें देश के अनेक वरिष्ठ फोरेसिंक वैज्ञानिक अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सुभाष चन्द्र व्यास सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही बोर्ड के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल एम. नवानी करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग के सचिव श्री ए.एन. उपाध्याय भी विशेष उपस्थित रहेंगे।