राज्य सरकार स्वयं पहुंचेगी निवेशकों के द्वार:डॉ. रमन सिंह

रायपुर 24 नवम्बर 2014

2793%20(1)cc

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में दूसरे विश्व निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट) की तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सी.एस.आई.डी.सी.) की बैठक आयोजित की गयी।

डॉ. रमन सिंह ने बैठक में कहा कि इस बार यह विश्व निवेशक सम्मेलन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के प्रेरणादायक नारे की  तर्ज पर होगा और इसमें निवेशकों को ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ का नारा देकर छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक संख्या में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले राज्य सरकार स्वयं इसके लिए देश के विभिन्न महानगरों में जाकर निवेशकों से मिलेगी और मौके पर ही उनकी बैठक आयोजित कर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश की उत्साहजनक संभावनाओं और अनुकूल वातावरण की जानकारी देकर राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा करना ज्यादा प्रभावी और परिणाम मूलक होगा। इसके बाद आवश्यक होने पर ही छत्तीसगढ़ में निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, लेकिन यह सम्मेलन विशाल स्वरूप में नहीं होगा। डॉ. सिंह ने बैठक में राज्य में प्रस्तावित आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2015 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्योत्सव 2012 के दौरान आयोजित किए गए प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तरह छत्तीसगढ़ का दूसरा विश्व निवेशक सम्मेलन भी नॉन कोर सेक्टर के पर्यावरण हितैषी और अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों पर केन्द्रित होगा। इसके अन्तर्गत सौर ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनोपज प्रसंस्करण, आटो मोबाईल आदि सेक्टरों में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निवेश सम्मेलन की पूर्व तैयारियों के लिए अलग-अलग सेक्टर चिन्हांकित करने और अगले तीन-चार महीने का रोड मैप तैयार करने के लिए कहा। डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मेे बैंगलुरू और हैदराबाद में वहां के निवेशकों से चर्चा के लिए बैठक आयोजित की जाए। इसी तरह अन्य सेक्टरों से संबंधित प्रमुख औ़द्योगिक शहरों में भी राज्य सरकार के अधिकारी इस प्रकार की बैठक आयोजित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी स्वयं इन बैठकों में शामिल होंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस.मिश्रा, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण, जनसम्पर्क तथा ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार, उद्योग विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बैठक में बताया गया कि राज्य के दूसरे ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारी के लिए अरनेस्ट यंग नामक सलाहकार संस्था की सेवाएं ली जाएंगी। इस संस्था ने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के सुचारू आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।