युवक कांग्रेस ने महाविद्द्यालय में किया वृक्षारोपण

बतौली (निलय त्रिपाठी) बतौली के नवीन शासकीय महाविद्यालय परिसर पर युवा कांग्रेस के द्वारा आज बृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ने भी लिया भाग! शासकीय महाविद्यालय परिसर में युवा कांग्रेस के नेताओं ने कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया, युवा कांग्रेस नेता अमन गुप्ता ने बताया कि नवीन शासकीय महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के वृक्ष न लगे होने की वजह से हम युवाओं ने सोचा की कॉलेज परिसर को हरा भरा व सुंदर दिखे इसलिए हम युवाओं ने आज यहां दर्जनों अनेक प्रकार के पौधों को लगाया है आने वाले समय में इन पौधों से फल के साथ साथ गर्मी के दिनों में लोगों को धूप से भी निजात मिलेगी, व कॉलेज परिसर हरा भरा नजर आएगा हमारे इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया, कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया!

23anigif
युवा कांग्रेस के निक्की गुप्ता ने बताया कि युवा कांग्रेस ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ आज कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया और साथ ही यह भी संकल्प लिया कि हम आगे भी कॉलेज परिसर को स्वक्ष व सुंदर रखेंगे! हमारे इस कार्यक्रम में कॉलेज के नवप्रवेशी प्रथम वर्ष के व पुराने छात्र छात्राओं ने भी सहयोग दिया, पर दुख की बात यह है कि वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम की सूचना देने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन नदारत रहा दोपहर 12:00 बजे तक महाविद्यालय के एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचे थे कॉलेज में दूर दराज से पढ़ने आये छात्राओं ने बताया की आये दिन कॉलेज में देर से शिक्षक पहुचते है और अभी तक तो प्रथम वर्ष की क्लास भी सुरु नही हुई है,इस दौरान दूरभाष पर युका नेता के द्वारा प्रचार्य से बात करने पर प्राचार्य ने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं और मेरी छुट्टी पर होने के कारण कुछ  स्टाफ नहीं पहुंचे होंगे इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं,प्राचार्य व कॉलेज के अन्य कर्मचारी के इस रवैये पर यूवा कांग्रेस ने निंदा ब्याप्त की। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा कांग्रेस के अमन गुप्ता ,प्रज्ञा गुप्ता प्रशांत गुप्ता, शशांक गुप्ता, स्वपनिल गुप्ता, तनुज, शिवम, प्रांजल, नमित व एनएसयूआई के सुशांत, राहुल, अमन, रितिक, शुभम, योगेंद्र व महाविद्यालय से छात्रा भावना, मनीषा, मनियारो, प्रियंका, रुकमणी, मंजू सिंह एवं और भी दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

anigif new