मैं मुख्यमंत्री बाद में, पहले आपका बेटा, भाई और साथी : डॉ. रमन सिंह

गृह नगर में उमड़ते जन-सैलाब से मुख्यमंत्री ने कहा
इस माटी ने मुझे दिया भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का हौसला

कवर्धा

विधानसभा के तीसरे आम चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश के साथ तीसरी बार छत्तीसगढ़ के विकास की बागडोर सम्हाल रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आज उनके गृह नगर कवर्धा पहुचने पर शहर और जिले की जनता ने आत्मीयता के साथ भव्य नागरिक अभिनंदन किया। रोड-शो में उनके स्वागत के लिए भारी जनसैलाब उमड़ता रहा। डॉ. सिंह का रोड-शो मिनी माता चौक से शुरू होकर ऋषभ चौक, महावीर स्वामी चौक, आजाद चौक, गुरू गोविन्द सिंह चौक होते हुए गांधी मैदान पहुचा, जहां कवर्धा के माटी पुत्र के रूप में उनके सम्मान मे आयोजित विशाल जनसभा में समाज के सभी वर्गो और विभिन्न संगठनों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया।


डॉ. रमन सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कवर्धा शहर और जिले की जनता से मेरा वर्षो पुराना पारिवारिक रिश्ता-नाता है। मैं मुख्यमंत्री तो बाद में हू, सबसे पहले कवर्धा के लोगों के लिए उनका भाई, बेटा और साथी हूं। कवर्धा की माटी का ऋण चुकाना मेरे लिए शायद बहुत मुश्किल है। इस माटी ने मुझे आत्म विश्वास दिया है। कठिन से कठिन समय में कवर्धा की जनता ने मुझ पर विश्वास किया है। यहां की पावन माटी ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का हौसला दिया है। 3394 Bcccयहां के परिवेश में मुझे विनम्रता और सादगी की शिक्षा मिली है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कवर्धावासियों के स्नेह, सहयोग और समर्थन से मैंने एक पार्षद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और जनता के आशीर्वाद तथा स्नेह से मुझे विधायक, सांसद और केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी देश की सेवा करने का अवसर मिला। कवर्धावासियों की शुभेच्छा और उनके आशीर्वाद के साथ-साथ प्रदेश की जनता के स्नेह और समर्थन से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में आप सबकी और छत्तीसगढ़ की सेवा का सौभाग्य मिला है।

डॉ. रमन सिंह ने सभी लोगों से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए परस्पर प्रेम और सहयोग के साथ काम करने का आव्हान किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें यह जिम्मेदारी है उस पर खरा उतरने का निरन्तर प्रयास हम करते रहेंगे। जनता के विश्वास को खण्डित नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री के नागरिक अभिनंदन समारोह को प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा राजस्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय और राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री श्रीगोपाल व्यास ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर कवर्धा के विधायक श्री अशोक साहू, पण्डरिया के विधायक श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, भोरमदेव मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह, जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विदेशी राम ध्रुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर और अन्य अनेक जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया।

 

डॉ. रमन सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में जिले के सर्व समाज, व्यापारी प्रकोष्ठ, शासकीय कर्मचारी संघ एवं धार्मिक समिति के द्वारा स्वागत किये गये। स्वागत की इस कड़ी में ब्राम्हण, राजपूत क्षत्रीय महासभा, ठाकुर समाज, महिला ब्राम्हण, गुप्ता, श्रीवास्तव, जैन, अग्रवाल, साहू, पटेल, कौशिक, चंद्रवंशी, सर्व कुर्मी समाज, वर्मा, सिक्ख, आदिवासी, सोनी, मुस्लिम, ईसाई जायसवाल, निर्मलकर, मानिकपुरी, श्रीवास, यादव, गंधर्व, सतनामी, नामदेव, लोहार, निषाद, आहिरवार, बौद्ध, देवार, बेलदार, कसार, कुंभकार, पाली, घसिया, गुजराती, राजस्थानी, झारिया, वैष्णव, कश्यप, मलहा, गौरिया, नट, स्वीपर, देवांगन, तंबोली, नाथ योगी, जैन समाज, बंसोड, धावलकर, हैहय क्षत्री, सिंगरौल, गबेल मानिकपुरी युवा मंच, पवार समाज, उत्कल समाज ने उनका स्वागत किया। इसी तारतम्य में भोरमदेव प्रबंध समिति, श्री शंकरा जन कल्याण न्यास, मां काली मंदिर समिति, श्री पंचमुखी बुढ़ामहादेव समिति, खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति, मां चण्डी मंदिर समिति, श्री परमेश्वरी मंदिर समिति, मां महामाया मंदिर समिति, मां सिंहवासिनी मंदिर समिति, मां विंध्यावासिनी मंदिर सेवा समिति, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति,3394 Ccccc श्री ठाकुरदेव समिति, श्रीदेव कुंवर अछरिया समिति, श्री कृष्ण बलराम गौ सेवा समिति, महावीर इंटरनेशनल, अधिवक्ता संघ, जिला प्रेस संघ, श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, विश्व हिन्दू परिषद, धर्म जागरण विभाग, अभाविप, श्री बजरंग दल, जिला कार्फबॉल संघ, एसटीडी पीसीओ संघ, ठेकेदार संघ, ट्रक यूनियन, होटल व्यापारी, लायंस क्लब, जिला व्हालीवाल संघ, इंडोर स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट समिति, जिला टेनिस संघ व बाल बैडमिंटन संघ, जिला बास्केट बाल संघ, जिला हॉकी संघ, पेट्रोल संघ, सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा, चेम्बर ऑफ कामर्स, ब्रिक्स एसोसिएशन, टेलर्स संघ, डॉक्टर्स संघ, सराफा व्यापारी, फुटकर व्यापारी, चाय ठेला संघ, पान ठेला संघ, सेलून संघ, कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारी, सोसायटी कवर्धा संघ, ब्यूटी पार्लर संघ, प्रिंटिग प्रेस संघ, ड्रायक्लीनर्स संघ, महाविद्यालय प्रोफेसर संघ, शिक्षक संघ, विद्यालय संघ, लॉज संचालक संघ, ग्राम पंचायत सचिव, कोटवार संघ, ग्राम पटेल संघ, आंगनबाड़ी संघ, मितानिन संघ, रिक्शा संघ, हॉकर संघ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ, कवर्धा, सहसपुर लोहारा, पंडरिया और बोड़ला के सरपंच संघ, गन्ना कृषक संघ, पेशनर्स संघ, दूरसंचार कर्मचारी अधिकारी संघ, टेम्पो टेक्सी संघ, किसान संघ, जिला कम्प्यूटर ऑपरेटर(विपणन), जिला उद्योग संघ, राईसमिल एसोसिएशन, मजदूर संघ, जिला हाथ ठेला संघ, कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ, हनुमंत संजीवनी सेवा संस्थान, मानिकपुरी युवा मंच, शिक्षाकर्मी संघ, हमाल संघ, ग्रामीण प्रेक्टिशनर संघ, प्रेरक संघ, दैनिक वेतनभोगी वन विभाग प्रांताध्यक्ष, इंजीनियर एसोसिएशन, जेसीआई, रसोईया समिति ने भी डॉ. रमन सिंह का अभिनंदन किया। सर्वश्री एम.एल. ठाकुर, जसविन्दर सिंह बग्गा, सीताराम साहू, रामकुमार भट्ट, अजीत चन्द्रवंशी और अन्य अनेक वरिष्ठजनों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।3394 Dccc
अभिनंदन के लिए आए ग्राम पटेल संघ, कुष्ठ कर्मचारी संघ, आरएमए एवं पीएमएचएम एसोसिएशन, टेलर कारीगर संघ एजेंसी एसोसिएशन, एलआईसी ग्रुव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएपी संघ, सरकार थ्री ग्रुप, सीए एसोसिएशन, महिला समूह कवर्धा, आर्वेदिक संघ, आर्ट ऑफ लिविंग, नगरपालिका कर्मचारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ, प्रमुख लिपिक संघ, सहायक पशु चिकित्सा संघ, आबकारी करारोपण संघ, दवा विक्रेता, रेडिमेड कपड़ा, फोटो स्टूडियो, पान सामग्री, दाल मिल, राईस मिल, होटल रेस्टारेंट, चिल्हर किराना, जय अंबे स्टील होम, जनरल व्यापारी, जूता चप्पल, छ व्यापारी, इलेक्ट्रिक संघ, कपड़ा व्यापारी, आटो पार्टस, स्टेशनरी, किराना व्यापारी संघ, इंटर प्राईजेस, ग्लास एवं फ्रेमिंग, शॉ मिल, सराफा व्यापारी, हार्डवेयर, मोबाईल व्यापारी, थोक किराना व्यापारी, बिल्डिंग मटेरियल संघ, पेट्रोल व्यापारी, सायकल व्यापारी, टेंट व्यापारी, अनाज व्यापारी, एजेंसी व्यापारी, आटो मोबाईल, फर्नीचर, सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, कर्मचारी कांग्रेस राजपत्रित प्रधान पाठक संघ, वाहन चालक/यांत्रिकी कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संघ ने भी डॉ. रमन सिंह से मिलकर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया।

इस मौके पर कवर्धा के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यो ने भी डॉ. रमन सिंह का अभिनंदन किया। इनमें आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शारदा संगीत महाविद्यालय, श्री संत कबीर कृषि महाविद्यालय, भोरमदेव कृषि महाविद्यालय, सम्राट अशोका कॉलेज ऑफ इंफरमेशन टेक्नालॉजी, राजमाता विजय राजे सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक, शासकीय मत्स्य महाविद्यालय, शासकी नर्सिग महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, होलीक्रास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, होली किंग्डम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल, गुरूकुल पब्किल स्कूल, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेमफोर्ड स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद व्यास ने किया।