मेडिकल कालेज अस्पताल की एक्स-रे मशीन चार दिन से खराब

निजी संस्थानो में जाँच कराने को मरीज हुए मजबूर

अम्बिकापुर

संभाग का सबसे बड़ा शासकीय चिकित्सालय जो अब मेडिकल कालेज भी बन चुका है वहा अव्यवस्थाओ का आलम ऐसा है की पिछले चार दिनों से यहाँ की एक्स-रे मशीन कह्राब पड़ी है और उसे सुधारने के लिए विभाग की ओर से कोई भी प्रयास अब तक नहीं किया है। लिहाजा अस्पताल प्रबंधन के इस सुस्त रवय्ये से मरीज परेसान है अस्पताल में एक्स-रे ना होने के कारण उन्हें निजी संस्थानों में जांच के लिए जाना पड़ रहा है और निजी संस्थान उनसे मोटी रकम ऐठ रहे है।

गौरतलब है की अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में एक्स-रे कक्ष के सामने हमेशा भारी भीड़ व लम्बी लाइन देखी जाती थी इससे यहाँ होने वाले एक्स-रे जांच का अनुमान लगाया जा सकता है। वही एक्स-रे मशीन चार दिनों से खराब होने के कारण जांच के लिए लगने वाली यह भीड़ अब मजबूरन निजी संस्थानों का रुख कर रही है और मोटी रकम देकर एक्स-रे जांच कराई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा चार दिनों से बिगड़ी मशीन को बनवाने की कवायद शुरू ना किये जाने पर लोग निजि संस्थानों को कमाई कराने की जुगत होने का आरोप भी अस्पताल प्रबंधन पर लगा रहे है।