मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने जिले में केन्द्रीय विद्यालय का किया औपचारिक शुभारंभ

 रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जांजगीर-चांपा जिले के पेन्ड्री में केन्द्रीय विद्यालय का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बड़े ही उत्साह से मुख्यमंत्री जी का अपने विद्यालय में अभिवादन किया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को अपने हाथों से बनाई ग्रीटिंग भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात-चीत की और उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को कविता भी सुनाई। कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने बताया कि पेन्ड्री स्थित नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशासकीय भवन में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं बीते एक दिसंबर से प्रारंभ कर दी गई है। वर्तमान में यहां कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। सभी कक्षाओं में 40-40 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। आगामी वर्ष से इसमें क्रमशः एक-एक कक्षाएं बढ़ती जाएंगी। इस अवसर पर इस अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पामगढ़ विधायक श्री अंबेश जांगड़े, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद चंदेल, बिलासपुर के संभागायुक्त श्री सोनमणि बोरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन देव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे।