मुख्यमंत्री का सिंधी पंचायत ने किया अभिनंदन

 रायपुर, 28 दिसम्बर 2013

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आज यहां उनके निवास पर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल का अपने निवास पर हार्दिक स्वागत करते हुए, अभिनंदन के लिए उनका आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गोे और सभी क्षेत्रों के विकास के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, आने वाले समय में विकास की गति और भी अधिक तेज होगी। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के संरक्षक श्री भारामल और श्री कन्हैयालाल छुगानी ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए किए गए सार्थक विकास के परिणाम स्वरुप ही उन्हें विधानसभा चुनावों में शानदार सफलता मिली है। प्रतिनिधि मण्डल में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के संरक्षक श्री पेसूराम खूबचंदानी, महासचिव श्री अमर धावना, अध्यक्ष सिंधी साहित्य संस्थान श्री मुरलीधर माखीजा, अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा डॉ. के.जे.लाल और अध्यक्ष बढ़ते कदम श्री सुनील नारवानी सहित पंचायत के अनेक पदाधिकारी तथा सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे।