मुख्यमंत्री का चौपर कल अचानक उतरेगा सरगुजा के किसी गाँव में..!

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह का दौरा कार्यक्रम 
अम्बिकापुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 मार्च को सुबह 9 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9.40 बजे प्वाइंट एक पर आकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और प्वाइंट एक से 10.40 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे प्वाइंट दो पर आकर समाधान षिविर का जायजा लेंगे तथा दोपहर 1.10 बजे प्वाइंट दो से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे प्वाइंट तीन पर आकर समाधान षिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करेंगे। अपरान्ह 2.40 बजे प्वाइंट 3 से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.10 बजे अम्बिकापुर आएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में सरगुजा और बलरामपुर जिले की समीक्षा बैठक लेंगे तथा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सायं 6.30 बजे प्रेस कान्फ्रेन्स लेंगे। सायं 7 बजे से पदाधिकारियों की बैठक लेंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 15 मार्च को सुबह 9.30 बजे अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में संभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष 
संभाग के कमिष्नर अविनाष चम्पावत द्वारा जिला पंचायत कार्यालय सरगुजा के सभाकक्ष में 14 मार्च को सायं 5 बजे से मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में संभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा सरगुजा एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की समीक्षा बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में ली जाएगी।