मादा भालू ने किया दो ग्रामीणो पर किया हमला, भालू के दो शावक ग्रामीणो के पास

भालू के दो शावक अभी भी ग्रामीणों के पास 

अम्बिकापुर

शुक्रवार की सुबह लखनपुर विकासखण्ड के ग्राम रामपुर बस्ती में मादा भालू ने दो ग्रामीणों को दौड़ाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य ग्रामीणों की मदद से मादा भालू को जंगल की ओर खदेड़ा गया। गंभीर दोनों ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मादा भालू के दो शावक अभी भी ग्रामीणों के पास है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी जुठन राम गोंड़ उम्र 60 वर्ष शुक्रवार की सुबह 7 बजे पैदल गांव से लटोरी जाने निकला था। उसी दौरान बस्ती में ही एक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। जुठन राम को घायल कर गांव के शेषराज के ऊपर मादा भालू ने हमला करते हुये उसे भी घायल कर दिया। आवाज सुनकर गांव के अन्य लोगों ने मादा भालू को भगाया और जंगल की ओर खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि गांव के घरभरण के घर खुली बाड़ी रहने के कारण वहां मादा भालू व उसके शावक रात भर से रूके हुये थे। सुबह ग्रामीणों को देख मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया था। भालू के दोनों शावक अभी भी ग्रामीणों के पास ही है। इस लिहाज से मादा भालू कभी भी वापस अपने बच्चों को खोजते हुये आ सकती है, जिससे ग्रामीण भयभीत भी हैं।