महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उदयपुर क्रान्ति रावत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव गरिमामय समारोह में सांसद कमलभान सिंह एवं नेताप्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव की उपस्थिति में धुमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित रंगोली, केषसज्जा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मतदाता जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्राओं को उपस्थित अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां जारी रही। एक डांस गु्रप डांस, नागपुरी, छत्तीसगढ़ी सहित स्थानीय संस्कृति की पहचान करमा पर भी छात्र छात्राओं ने मनभावन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कमलभान सिंह ने कहा की छात्र जीवन महत्वपूर्ण है अच्छे से पढ़ाई करे हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कहीं। उन्होने खेल एवं पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले छात्र मृगेष कुषवाहा की मुक्त कंठ से प्रषंसा की। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि विवेकानंद जी मेरे आदर्ष है, उन्होने कहा कि जिन्होने विवेकानंद के बारे में नहीं पढ़ा है उन्हे उनके बारे पढ़ना चाहिए तथा उनके बताए मार्गाें का अनुसरण करने की सलाह भी छात्र छात्राओं को दी। महाविद्यालय में सायकल स्टैण्ड के लिए उन्होने विधायक मद से दो लाख रूपये की घोषणा की।

IMG 20180217 WA0057

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद हर्ष, जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेष्याम सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए मन लगाकर तैयारी करने की बात कही। रामनगर के निर्विरोध निर्वाचित सरपंच रोहित सिंह टेकाम ने रासेयो के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए काॅलेज की रासेयो ईकाई को उपहार स्वरूप साउंड सिस्टम प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक सुरेष भारती ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं सहित जिला पंचायत सदस्य भोजवंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सांसद प्रतिनिधि बुधमोहन सिंह, अंकित बारी, विभा सिंह, सविता गुप्ता, ओमप्रकाष सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी प्राचार्य रजनी सारथी, प्रोफेसर अब्दुल कैष, पूर्णिमा सूर्यवंषी, सुनील कुमार गुप्ता, हेमलता, कोमल शर्मा, ज्योति सिदार, अमिता बेक, गिरिजा सिंह, छात्र संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, मृगेष, छबिलाल प्रधान, सूरज रावत, सुमति सिंह, नीपा विष्वास, आरती सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।