मनरेगा मजदूरी का ब्याज डकार रही है राज्य सरकार : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी
भूपेश बघेल, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी

बिलासपुर

बिलासपुर आये पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य शासन को कई मुद्दों पर घेरते नजर आए । भूपेश बघेल ने पत्रवार्ता के दौरान शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मनरेगा के तहत करोड़ों का भुगतान नहीं किया गया है । बघेल ने कहा कि अब मजदूरी का ब्याज करोड़ों में हो चुका है जिसे राज्य सरकार डकार रही है । वहीं प्रधानमंत्री के पिछले कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए बघेल ने कहा कि चाहे काला धन लाने की बात हो,मंहगाई कम करने या फिर रोजगार पैदा करने की बात हो मोदी सरकार पिछले सौ दिनों में सभी मुद्दों पर शुन्य है । वहीं मुस्लिमों की तारीफ करने के मुद्दे पर बघेल ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी स्पष्ट करें कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते और अब प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके दृष्टिकोण क्या है । गौरतलब है कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल आज रात्रि बिलासपुर में ही विश्राम करेंगे और कल जांजगीर में उनका कार्यक्रम सुनिश्चित है ।