मंत्री जी के खौफ से भरे जा रहे है गौरव पथ के गड्ढे…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन) प्रभारी मंत्री के जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बलरामपुर पहुचे है,और जिले का समूचा प्रशासनिक अमला मंत्री जी के स्वागत में अंतरध्यान की मुद्रा में लीन है,तो वही कुछ अधिकारी अपनी नाकामियों को छिपाने गड्ढो के रूप में तब्दील हो चुके सड़क पर मुरम डलवाने में लगा हुआ है।

दरसल केंद्र सरकार के आव्हान पर प्रदेश भर सहित जिले के ग्राम डवरा में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आज आगाज किया जाना है,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के कृषि,पशुपालन,धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होने वाले है,और मंत्री जी को करोड़ो की लागत से बने गौरव पथ में पहली बरसात में ही गड्ढो में तब्दील हो चुके सड़क पर आनन फानन में गड्ढे पाटने का काम शुरू किया गया है ,ताकि मंत्री जी को सड़क के गड्ढे की वजह से हिचकोले ना खानी पड़े।

पहली बरसात में ही तबाह,गौरवपथ

तल्ख तेवर के मंत्री जी जब इस गौरवपथ से गुजरे तो उन्हें गड्ढे ना दिखे इसका भरसक प्रयास स्थानीय नगरीय निकाय के प्रभारी सीएमओ व बलरामपुर तहसीलदार एस के यादव खुद गौरव पथ के गड्ढो को पाटने की कमान सम्हाले हुए है,यही नही वे इस बात का भी विशेष ध्यान रखते नजर आए की गड्ढे पाटने की खबर मंत्री जी तक कानो कान ना पहुचे।

वही घटिया निर्माण की वजह से गरिमा खो चुके गौरव पथ में तो दिन ब दिन गड्ढे हो रहे है,लेकिन कोई पुख्ता व्यवस्था गड्ढा पाटने प्रशासन के पास कोई बेहतर विकल्प नही है,यही नही इन गड्ढों को पाटने प्रशासन को किसी वीआईपी के आने का इंतजार रहता है,ऐसा प्रतीत हो रहा है।