भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने हारे हुए लोगो को जोड़ने की दी टिप्स..!

राजपुर (पूरन देवांगन) चुनावी वर्ष के प्रारम्भ होते ही संगठन में बैठकों का दौर प्रारम्भ हो गया है। इसी संदर्भ में राजपुर के अग्रवाल धर्मशाला में बूथ स्तर तक के कार्यों की समीक्षा करने एवं आगामी चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने हेतु रणनीति तय करने राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन सहित गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,  राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद  कमलभान सिंह, जिला प्रभारी भैयालाल राजवाड़े, अजजा प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा, प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने जिले के संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया।
राजपुर में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए बैठक में  अपेक्षित पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर  नाराजगी जाहिर की। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों की जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की जानकारियां प्राप्त कर कार्यकर्ताओं से नेगेटिव बूथों की पहचान करने व उस बूथ पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में प्रदेश प्रभारी ने जिले स्तर के सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के गठन व उसके कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए अधूरे पड़े कार्यों को 15 फरवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव में की वोटरों की पहचान करते हुए हारे हुए सरपंच व प्रमुखों को अपने साथ शामिल करने की भी बात कही। कार्यक्रम में जिला स्तर के अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष महामंत्री सहित नगरीय निकाय व जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।