ब्राउनशुगर बेचते हुए दो तस्कर गिरफ्तार..!

कोरिया

जिले के चिरिमिरी पोंडी पुलिस को फिर से एक बार ब्राउनसुगर मामले में सफलता मिली है पुलिस ने ब्राउनसुगर के साथ दो युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  चिरमिरी के पोंडी इलाके में  ब्राउनसुगर जैसे नसे का कारोबार जोरो से चल रहा है ऐसी शिकायत पोड़ी पुलिस को मिल रही थी जिस पर पुलिस ने मुखबिर लगाकर जाल बिछाकर ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छापा मारकर दोनों के पास से 118 पुडिया ब्राउन शुगर जप्त किया है।

चिरमिरी के पोड़ी इलाके में ब्राउन शुगर जैसे नसे का कारोबार करने वाले दोनों युवक ब्राउनशुगर जैसे नसे का सामान बेच रहे थे। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने इन पर नजर रखना शुरू किया और जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने पोड़ी के वीरेंद्र पटेल के पास से 57 पुडिया और श्रवण कुमार के पास से 61 पुडिया ब्राउनसुगर जप्त किये । पोड़ी पुलिस ने पहले भी ब्राउनसुगर जैसे नशे का कारोबार करने वालो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है पर पोड़ी इलाके में ये नशे का कारोबार बंद नहीं हुआ है।  पुलिस का कहना है की ब्राउनसुगर का वजन 15 ग्राम है जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से ज्यादा है।