बलरामपुर पुलिस नें एक नक्सली को किया गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज

नक्सली हिंसा से शांत हो चुके बलरामपुर जिले में पिछले कुछ महीनो से नक्सल गतिविधियो और नक्सली चहलकदमी की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। जिसके बाद पिछले महीने कुछ नक्सली पकडे गए…. तो चुनचुना पुंदाग में सरपंच पति की हत्या से बलरामपुर एक बार फिर नक्सल हिंसा से दहल चुका है। जिसके बाद आज बलरामपुर पुलिस नें एक फरार नक्सल आरोपी कैलाश उर्फ मनेजर उर्फ दशरथ उरांव को गिरफ्तार कर लिया है । अब तक कई नक्सली हिंसा को अंजाम दे चुका कैलाश झारखण्ड के रंका थाना क्षेत्र के बरवाही गांव का रहने वाला है.. जो बलरामपुर क्षेत्र में सक्रिय रहकर आधा दर्जन से अधिक नक्सली वारदातो में शामिल रहा है।

पुलिस सूत्रो के मुताबिक नक्सली कैलाश उर्फ दशरथ उऱांव को पुलिस ने झारखंड सीमा से लगे जिले के चंदननगर गांव से गिरफ्तार किया है.. दरअसल पकडे गए नक्सली पर डैकती, हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले बलरामपुर जिले के अलग अलग थानो में दर्ज है। जिसमें बलरामपुर के सवनी और बनौर गांव में हुई हत्या के मामले मुख्य है। बलरामपुर पुलिस के मुताबिक नक्सली कैलाश उर्फ दशरथ के झारखंड से छत्तीसगढ की सीमा पर घुसने की खबर मुखबिर से पुलिस को मिली थी.. जिसके बाद सरगुजा आईजी टी.जे.लांगकुमेर की निर्देश पर बलरामपुर पुलिस की टीम ने कैलाश उर्फ दशहरथ उरांव को घेराबंदी कर चंदननगर से गिरफ्तार कर लिया है…….