बचपन में सुनी कहानी और बहादुरी से बची जान

कोरबा
कोरबा में एक गर्भवती   महिला ने बचपन में सुनी  कहानी और खुद की बहादूरी से अपनी ही जान नहीं बचाई बल्कि गर्भ  में पल रहे बच्चे की भी जान घायल होकर बचा ली । दरअसल ये पूरा मामला बालकोनगर थाना के रजगामार चौकी क्षेत्र के केरवा गांव का  हैं जहां शिव कुमारी अपने परिवार के साथ रहती हैं,रविवार की सुबह पास के ही जंगल से लौट रही थी । उसकी समय पीछे से एक भालू ने हमला कर दिया,शिव कुमारी भालू को देख पहले तो घबरा गई…फिर साहस का परिचय देते हुये …जमीन में लेट गयी और कुछ देर के लिये अपनी सांसे रोक ली…कुछ देर में भालू वापस जंगल की तरफ भाग गया,,और शिव कुमारी घायल हालत में अपनी और अपने  बच्चे की भी जान  बचा ली, परिजनो ने घायल हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया, भालू के हमले से महिला के हाथ कमर से चोट आयी हैं…डॉक्टर महिला की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं…बचपन में सुनी कहानी की वजा से शिव कुमारी ने अपने और अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचा ली …. शिव कुमारी की सहस की चर्चा पुरे इलाके में हो रहे।