पुलिस की अनूठी पहल… कचरा उठाने वाली महिलाओं को दिया हैण्ड ग्लब्स…

अम्बिकापुर सरगुजा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शहर को स्वच्छता में देश में नंबर वन बनाने वाली महिलाओ को हैण्ड ग्लब्स वितरित किया है.. अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने वाली महिलाओं की परवाह पुलिस विभाग ने की और उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाले हैण्ड ग्लब्स दिए है.. दरअसल कोतवाली थाने में पदस्थ महिला एस.आई. भावना राव खंडारे अक्सर पेट्रोलिंग के समय इन महिलाओं को कचरा उठाते देखती थी.. तभी भावना के मन में इनकी सुरक्षा के लिए कुछ करने की बात आई और उन्होंने उच्चपुलिस अधिकारियो के सामने अपनी बात रखी, जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता के निर्देशों पर जिला पुलिस के अधिकारियों ने इन महिलाओ को हैण्ड ग्लब्स वितरित करने का निर्णय लिया क्युकी यह सुझाव भावना राव का था तो आज उन्ही के द्वारा एक सहयोगी के साथ सभी एसएलआरएम सेंटरों में जा जाकर हैण्ड ग्लब्स वितरित किया और महिलाओ से निवेदन भी किया की खाली हाथो से कचरा ना उठाये इससे चोट लगने से लेकर संक्रमण का भी ख़तरा रहता है.. हालाकी नगर निगम द्वारा इन महिलाओं को हैण्ड ग्लब्स दिए जाते है लेकिन वो जल्द ही फट जाते है और ऐसी स्थित में कई महिलाए फटे हुए ग्लब्स से ही कचरा बीनती है..

बहरहाल सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से सरगुजा पुलिस ने पिछले दिनों में एक से बढ़कर एक कार्य किये है.. सामाजिक संगठनो के अलावा भी पुलिस की यह पहल कारगर साबित हो रही है..