पिता द्वारा माता की हत्या के बाद बेसहारा हुआ नेत्रहीन बालक..अब कलावती पुर्नवास केंद्र में मिलेगा आसरा

अम्बिकापुर – दीपक सराठे 

 

पिता द्वारा पत्नी की हत्या करने के बाद पिता के जेल चले जाने पर बेसहारा हुये नेत्रहीन बालक को अब आसरा मिल सकेगा। अब उसकी भी पढ़ाई-लिखाई व काम करने की इच्छा पूरी हो सकेगी। नगर के गांधीनगर स्थित कलावती पुर्नवास केंद्र में उसे आसरा देने की तैयारी चल रही है।

 

गौरतलब है कि 31 मार्च को बतौली क्षेत्र के ग्राम नकना में पति द्वारा पत्नी की हत्या के बाद पति के जेल चले जाने से उसका नेत्रहीन पुत्र बेसहारा हो चुका था। यह देखते हुये कि उसे अब खाने-पीने सहित अन्य कार्यों में काफी परेशानी हो रही थी। एक समाज सेवी संस्था से जुड़े मानवेल बेक ने नगर के गांधीनगर तुर्रापानी स्थित कलावती पुर्नवास केंद्र से संपर्क किया। वहां की संरक्षिका रीता अग्रवाल ने उक्त बच्चे को आसरा देने के लिये जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। अब उक्त बालक को रहने खाने सहित कम्प्यूटर व अन्य शिक्षा मिल सकेगी।