न.नि.आयुक्त को ज्ञापन..नेता प्रतिपक्ष ने की सामान्य सभा बुलाने की मांग…

अम्बिकापुर 

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा ने आयुक्त नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सामान्य सभा बुलाने की मांग की है। ज्ञापन में श्री मिश्रा ने बताया कि निगम अपने काम काज के संपादन के लिये धारा 27 के तहत प्रति दो माह में कम से कम एक बार सम्मेलन बुलाता है व महापौर एवं उनके परिषद को प्रत्येक माह में एक बार बैठक करने का नियम है। विपक्ष द्वारा पूर्व में कई ज्वलंत मुद्दे जैसे जल संकट, अग्रिशमन, साफ-सफाई एवं अन्य विषयों को लेकर सभापति से विशेष सम्मेलन की मांग की गई थी लेकिन सभी को नजर अंदाज कर दिया गया।
श्री मिश्रा ने ज्ञापन में आगे बताया कि आयुक्त धारा 29 के तहत यदि सभापति या महापौर बैठक की तारीख तय नहीं करते हैं तो राज्य शासन को सूचना देकर बैठक की तारीख तय की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि सत्ता पक्ष महापौर व उनके परिषद के पास नगर के नागरिकों के हित व ज्वलंत मुद्दों की ओर ध्यान नहीं है। जो कि एक भी बैठक मेयर इन कौसिंल का नहीं किया जाना इस बात को इंगित करता है।  विपक्ष के पास नगर की जनता के हित के लिये बहुत से ज्वलंत मुद्दे हैं उसमें जल संकट, अग्रिशमन, साफ-सफाई व जर्जर भवन जिसमें बीहीबाड़ी वाहा अहाता भी शामिल है। नगर में 28 प्वांइट जर्जर भवन व सूखे पेड़ के भी है, जिसे गिराया जाना आवश्यक है, पर इसमें कोई निर्णय बैठक नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहा है।