सर्व धर्म एकता का प्रतीक है बाबा भोलनशाह की मजार…

बाबा भोलनशाह के मजार पर सभी धर्म के लोगों ने चढाई चादर

कोरिया
सालाना उर्स के मौके पर सोनहत में सभी धर्म लोगों के लोगों ने अपनी अपनी चादर बाबा भोलनशाह को चढ़ाया । सर्व प्रथम सोनहत विकासखंड एवं जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए श्रद्वालुओं ने श्यामाधार यादव की चादर को बाजे गाजे के साथ सर्व धर्म के गीत गाते हुए पूरे ग्राम में घुमाया गया जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे उसी के बाद बैकुन्ठपुर कमेटी की चादर पूरे ग्राम में घुमाई गई इसी दौरान सर्व धर्म के प्रतीक बाबा भोलनशाह के मजार पर सामाजिक एकता का दृश्य एक बार फिर देखने को मिला ।

भंडारे का आयोजन

उर्स में चादर पोषी के दौरान दुर्गापूजा समिति सोनहत के तत्वाधान में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त रखी गई थी सोनहत क्षेत्र के उपर पारा फारेस्ट चैक से लेकर नीचे पारा तक चप्पे चप्पे पर पुलि बल तैनात था। मजार की पहले चादर कार्यक्रम के सोनहत से श्यामधार यादव, गुलाब कमरो जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, कृष्णा राजवाड़े ,श्यामलाल यादव ,चंद्रकेश्वर यादव ,आर डी पाण्डेय ,संतोष साहू ,गुलाब चैधरी पुष्पेन्द्र ,राजवाड़े अविनाश पाठक ,रामकुमार साहू ,निशांत मिश्रा ,राघे साहू जयकरण साहू ,भुवन भास्कर साहू ,राकेश सिंह पंकज एवं अन्य ग्राम जन उपस्थित थे।

आज होगा कब्बाली का मुकाबला

सालाना उर्स के मौके पर आज शानदार कब्बाली का मुकाबला रईस मियां दिल्ली एवं तनवीर कौसर बुरहानपुर के बीच होगा जिसे देखने कई हजारों की सख्या में भीड़ उमड़ेगी जिसके मददेनजर पुलिस ने सरुक्षा व्यवस्था चुस्त कर दिया है।