नेता प्रतिपक्ष ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम आमाडुगु, दौलतपुर, डाहिमार, सलबा सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क कर आमजनों की समस्याएं सुनी तथा उसके निदान हेतु पहल करने का भरोसा दिया। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ग्राम पंचायत दौलतपुर में चौपाल लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी, आमजनों ने ग्राम बासेन के विभिन्न मुहल्लों में विद्युत विस्तार, ग्राम बोंगरू के लोगों ने बताया कि विद्युत स्कूल तक पहुंच चुका है और वहां पर लगा भी है किन्तु उसे पूरे बस्ती में विस्तारित किया जाये।

ग्राम पंचायत सलबा के लोगों ने बताया कि दौलतपुर में वन विभाग द्वारा नर्सरी लगाकर उसे कटीली तार से घेरा जा रहा है, जिससे आमजनों को निस्तार हेतु परेशानी हो रही है, अतरू कटींली तार न लगाया जाये। विद्यालय में अहाता निर्माण, सोलर पंप की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर आमजनों ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की। आमजनों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या के निदान हेतु चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने आमजनों से कहा कि अपनी समस्याओं को सामने रखें, हम उसके निदान हेतु लगातार प्रयासरत रहेंगे। क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। आपकी समस्याओं के निदान हेतु उचित कदम उठाया जायेगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजीव सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।