निर्वाचन के तैयारी की तस्वीर ऐसी की..बैंक भी प्रभावित.. और लेन देन बाधित!..

बलरामपुर…इन दिनों समूचे देश मे निर्वाचन त्योहार मनाया जा रहा है..कुछ लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है..तो वही बाकी बचे खुचे लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार से मतदान की तैयारियां जोरों पर है..ऐसे में नेता व्यस्त है..उनके साथ ही प्रशासनिक अमले के साथ -साथ पुलिस महकमा भी व्यस्त..लेकिन यह जो तस्वीर है..वह यह दर्शाती है कि..चुनाव के चलते बैंक के कामकाज किस तरह प्रभावित है..और कब तक प्रभावित रहेंगे?..बहरहाल इस तस्वीर के सामने आते ही हमने लोगो की समस्याओं को लेकर जिले के निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से बात करनी चाही मगर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक उनकी ओर से हमे कोई प्रतिक्रिया नही मिल पाई…

दरअसल यह जो तस्वीर है..वह जिले के राजपुर ब्लाक मुख्यालय के सेंट्रल बैंक की है..जहाँ लेन देन से लेकर बैंक के अन्य कार्य प्रभावित है..और यह प्रभावित या बाधित शब्द शहरवासियों के लिए कोई नया शब्द नही है..वह इसलिए क्योंकि यहाँ लींक फेल होने की समस्या आम बात है..और अब तो निर्वाचन की बात है..सो बैंक कर्मी अब निर्वाचन की ट्रेनिंग में है..यह तस्वीर साफ करती है..की नेताओ के साथ -साथ कर्मचारियों के लिए भी यह निर्वाचन कितनी अहमियत रखता है..और ड्यूटी तो ड्यूटी होती है… पर नागरिकों की समस्या उस ड्यूटी से परे जरूर प्रतीत होती है..