नहर लाइनिंग एवं स्टॉप डैम के लिए 22.79 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर

राज्य शासन के जल संसाधन विभाग ने कबीरधाम जिले में नहर लाइनिंग और स्टॉप डैम निर्माण के लिए 22 करोड़ 79 लाख 39 हजार रूपए की मंजूरी दी है। विभाग ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी किया है। विभाग द्वारा जिले के सहसपुर-लोहारा विकासखण्ड में कर्रानाला बैराज के नहरों की लाइनिंग के लिए 19 करोड़ 71 लाख 55 हजार रूपए और बोड़ला विकासखंड के सकरी नदी पर रजपुरा-कटंगो स्टॉप डैम-कम-रपटा निर्माण के लिए तीन करोड़ सात लाख चौरासी हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।

जल संसाधन विभाग ने यह राशि कर्रानाला बैराज के मुख्य नहर के 19 हजार 120 मीटर की कुल लंबाई वाली छः वितरक नहरों और कुल 14 हजार 610 मीटर लंबाई के दस माइनर नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए मंजूर किया है। इससे चार हजार 100 हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता वाले कर्रानाला बैराज से 920 हेक्टेयर अतिरिक्त रकबे में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसमें 770 हेक्टेयर रबी फसलीय और 150 हेक्टेयर खरीफ फसलीय क्षेत्र शामिल है। इसी तरह से सकरी नदी पर रजपुरा-कटंगो स्टॉप डैम-कम-रपटा निर्माण से भू-जल स्रोतों के संवर्धन के साथ ही इलाके के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। दोनों कार्यों को स्वीकृत राशि और निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।