दिल्ली से आई NIMC की टीम ने सोनोग्राफी सेंटरों में मारा छापा…

अम्बिकापुर स्वास्थ विभाग द्वारा बनाई गई एन आई एम् सी की केन्द्रीय टीम आज अम्बिकापुर पंहुची और शहर के सभी अस्पतालों सहित सोनोग्राफी करने वाले सभी सेंटरों में छापामार कार्यवाही करते हुए जांच की.. दरअसल देश में कन्या भ्रूण ह्त्या को रोकने के उद्देश्य इस टीम का गठन किया गया है और इनके द्वारा पूरे देश के सोनोग्राफी सेंटरों में इस बात की जांच की जाती है की कही लिंग परीक्षण तो नहीं किया जा रहा है..

दिल्ली से अम्बिकापुर पहुची टीम ने बताया की वर्तमान में देश में तीन जगह पर छत्तीसगढ़, सिक्किम और जम्मू में जांच की कार्यवाही की जा रही है.. साथ ही यह भी बताया की अगर जांच में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके पास सेंटर को बंद करने का भी अधिकार है. फिलहाल छतीसगढ़ में रायपुर और अंबिकापुर के सेंटरों में सब ठीक ठाक पाया गया है..