तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ..छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने किया शुभारंभ..

24Photo-Number02

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2013/

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने आज जिला मुख्यालय के महाराजा चैक के समक्ष फीता काटकर तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। छाया चित्र प्रदर्शनी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी पर आधारित है।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर 2013 को राज्य शासन द्वारा सु-शासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर में 24 से 26 दिसम्बर 2013 तक तीन दिवस तक चलने वाली छाया चित्र प्रदर्शनी, जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गई है। जिसका आज शुभारंभ किया गया । तीन दिवस तक चलने वाली छाया चित्र प्रदर्शनी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन एवं उनके महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर केन्द्रित दुर्लभ क्षणो का छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। छायाचित्र प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन परिचय एवं उनके प्रमुख उपलब्धियों और उनके अनमोल कविताओं को प्रदर्शित किया गया है। ताकि पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन दर्शन को जिले की जनता देख सके और उनके जीवन परिचय को भली-भांती समझ सके।

24Photo-Number03

छाया चित्र प्रदर्शनी प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जन-जन के नेता एवं लोक प्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि बाजपेयी जी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर है, 25 दिसम्बर 2013 को राज्य शासन सु-शासन दिवस के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ में मना रही है। उन्होंने कहा कि माननीय अटल जी जब देश के प्रधानमंत्री थे उस समय उनके द्वारा बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई थी। जिनमें काम के बदले अनाज योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी है जो कि काफी महत्वपूर्ण योजना है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना की बदौलत आज पहुंचविहीन गंाव भी मुख्य सड़को से जुड़ गई है, जिससे क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना भी चल रही है। उन्होंने अंत में माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। कलेक्टर श्री एल. एस. केन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अटल बिहारी बाजपेयी प्रतीभा के धनी हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यो को देश हमेशा याद करेगा। उन्होंने कहा कि माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना देश के लिये एक बड़ी उपलब्धि है।
तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद जषपुर की अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ठुनी बाई, एवं अपर कलेक्टर श्री एम.एल. गुप्ता , एस.डी.एम. श्री के. पी. देवांगन, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया के प्रतिनिधि तथा आम जनता उपस्थित थे।