टीम जोगी की प्रशासन से बैठक में आखिर क्या हुआ की स्कूल बंद किया स्थगित..!

अम्बिकापुर 
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा पूर्व दिनों कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप निजी विद्यालयों की मनमानी बन्द करवाने का निवेदन किया था व उचित पहल न होने पर अनिश्चितकालीन  निजी विद्यालयों को बंद करवाने की घोषणा की थी , जिस पर विचार करते हुए प्रशासन ने छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों का जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया व सभी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी बिंदुओं पर जल्द उचित निर्णय लेने का आश्वाशन दिया । जिनमे प्रमुख रूप से
निजी विद्यालयों द्वारा हर वर्ष एड्मिशन फीस लेना बंद किया जाए ।
निजी विद्यालयों द्वारा हर वर्ष फीस की बढ़ोत्तरी बन्द की जाए ।
किताबों व ड्रेस हेतु दुकानों को फिक्स करना बंद करें
निजी विद्यालयों द्वारा लिए जा रहे फीस व उसे खर्च करने की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि विद्यालयों द्वारा खर्च की जाने वाली राशी की जानकारी मिल सके ।
विभिन्न मदों में लगातार की जा रही अवैध वसूली बन्द हो
साथ ही होलीक्रोस स्कूल द्वारा स्कूल बसों को बंद करना , पार्किंग के लिए अंदर व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग सहित अन्य मामलों पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है जिसके पश्चात छात्र संगठन जोगी ने अनिश्चित कालीन स्कूल बंद करवाने के निर्णय को स्थगित किया है ।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एन. राम , SDM पुष्पेंद्र शर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, डी के राय , दानिश रफीक़ , बलविंदर सिंह छाबड़ा , राजू , नितिन गुप्ता, नीरज पाण्डेय , निशांत सिंह गोलडी , सहित अन्य उपस्थित थे ।