जशपुर जिला ठंड की ठिठुरन मे ठिठुरा…

जशपुर से तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

 

. जशपुरिहा ठंड ने ठिठुराया

. दिन मे लोग पहन रहे है गर्म कपड़े

. पाठ  इलाको मे तापमान शून्य होने की आशंका

 

जशपुर नगर मे इन दिनों ठंड पूरे  सबाब पर है,,  आलम ये है कि जशपुरिया  ठंड से लोगो की हड्डियां त कांप गई है,,   ठंड और शीत लहर के कारण लोग रात तो रात दिन मे भी गर्म कपड़ो मे लिपटे नजर नजर आ रहे है।  सुबह और  शाम  दोनो  वक्त लोग अलाव के सामने ठंड से बचते नज़र आ सकते है , इन दिनों शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास बना हुआ है  ,, मौसम विभाग द्वारा इस सप्ताह पारा और भी लुढकने  की आशंका जताई जा रही है।

 

vishval 01 001पिछले कुछ सालो की तुलना मै इस वर्ष पहले ही जोरदार ठंड ने दस्तक दे दी थी ,, अब आलम यह है कि दिन मे भी लो गर्म कपड़ो मे ही लिपट कर बाहर निकाल रहे है सुबह के वक्त बस स्टेंड सहित शहर के मुख्य चैरहो पर लोगों को अलाव जलाकर ठंड से राहत पता देखा जा रहा हैद्य शाम के वक्त दी कुछ एसा ही नजारा दिख रहा है द्यहोटल के भाठठो के पास लोग आग कि तपन लेते नजर आ रहे है  ,, वही ज्यादातर स्थानो पर लोग अलाव जला रहे है ,, वर्तमान मे लोगों को बगैर गर्म कपड़ो के एक पल भी मुश्किल हो रहा है,, हालाकि दोपहर मे धूप कि तपन अधिक है  लेकिन धूप से लोगों को बहुत राहत मिल रही है,, ठंड  का असर शहर के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है,,  शहर कि दुकाने रात 8 बजे तक बंद हो जा रही है ,, वही दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ गया है ,, ठंड कि वजह से रात 9 बजे तक शहर कि सड़के विरान हो जा रही है ,, लोग ठिठुरन भरी इस ठंड मे बाहर घूमने कि अपेक्षा घरो मे रहना जादा पसन्द कर रहे है  ,, वही पाठ क्षेत्रो मे लोगों हालत ओर भी खराब है,, पाठ क्षेत्रो मे लोग सुबह  8 बजे के बाद ही घरो से बाहर निकाल रहे है ,, यहा जमीन पर ओस कि बूंदों ने ना सिर्फ बर्फ का रुप लेना शुरु कर दिया है, बल्कि लोग सर से लेकर पाव तक गर्म कपड़ो मे लिपटे है

vishval 16 001अलाव का सहारा

जशपुर,पॅण्डरापाठ,सन्ना,बगीचा,छिछली,सुलेशा,बलादार पाठ,महनाइ,आस्ता,सोनक्यारी,एसे क्षेत्रो है जहा सुबह शाम बगेर अलाव रह पाना मुसकिल है शाम 5बजे से ही अलाव जालना शुरू हो जाते हैद्यआने वाले सप्ताह मे पाठ क्षेत्र मे तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला जाता हैद्यहर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी पारा ओर गिरने कि संभावन जताई जा रही है।