जल संसाधन विभाग के सचिव ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

रायपुर

जल संसाधन विभाग के सचिव डॉ. बी. एल. तिवारी ने यहां सिविल लाईन स्थित विभाग के स्टेट डाटा सेंटर के सभाकक्ष में विभागीय काम-काज की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न स्वीकृत और निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि पिछले वर्ष तक के स्वीकृत सभी टेंडरों के अनुरूप निर्माणाधीन कार्य विशेष अभियान चलाकर पूर्ण किया जाए।  डॉ. तिवारी ने विभाग के सभी श्रेणियों के अभियंताओं को उनके मुख्यालयों में अनिवार्य रूप से रहने और निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डॉ. तिवारी ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता की दृष्टि से सूचना बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता श्री हेमराज कुटारे सहित सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।