जम्बूरी में मांदर की थाप पर थिरके मंत्री केदार कश्यप 

खुद बजाया मांदर और स्काउट गाइड संग नाचे 
अम्बिकापुर 
दतिमा में आयोजित राज्य स्तरीय जम्बूरी में गुरुवार की रात शिक्षामंत्री केदार कश्यप सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोक गीत करमा की धुन में जमकर थिरके। इस दौरान शिक्षा मंत्री गले में मांदर ( सरगुजिहा वाद्य यंत्र)  को टांग कर बजाया और खूब नाचे, वहा मौजूद स्काउट-गाइड व जनप्रतिनिधि भी मंत्री के साथ नाचने लगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री, भटगांव विधायक, भाजपा प्रदेश मंत्री सहित अन्य अतिथि भी शामिल रहे। इस समाचार के साथ लगे वीडियो में देख सकते है प्रदेश के शिक्षा मंत्री जम्बूरी कार्यक्रम में पहुचे स्काउट गाइड व अन्य अतिथियों संग इसे रंग गए की मस्ती में झूम उठे

देखिये वीडियो –

दरअसल राज्य स्तरीय जम्बूरी कार्यक्रम अब अपने अंतिम चरण में है, और गुरुवार की रात दतिमा स्थित जंबूरी कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोक कला की प्रस्तुति देख शिक्षा मंत्री भी भावुक को गए और खुद मांदर लेकर बजाने लगे और मांदर की थाप पर मस्त होकर नाचे इस कार्यक्रम में शिक्षामंत्री केदार कश्यप, गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव, सहित अन्य नेता व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री केदार कश्यप के साथ बस्तर संभाग से आये स्काउट-गाइड व जनप्रतिनिधि भी नाचने लगे और कार्यक्रम के दौरान कुछ स्काउट-गाइडरों का जन्मदिन भी मनाया गया
देखिये वीडियो –

https://youtu.be/UozFr_hRVk4