अंबिकापुर. कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भारत सम्मान संकल्प अभियान की टीम ने सतत वृक्षारोपण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए. अंबिकापुर के ग्राम पंचायत डिगमा एवं आसपास के गांव में सैकड़ों औषधियों के पौधों को इच्छुक ग्राम वासियों को घर-घर जाकर वितरित किया. और उन्हें औषधि पौधों के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए. पर्यावरण की रक्षा के साथ जल संरक्षण एवं जैविक खेती के बारे में बताते हुए उसका संरक्षण एवं उपयोग करने की सलाह दी गई.
संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और यह आश्वाशन दिया गया की जल्द वहां के जनप्रतिनिधियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देते हुए बताया कि पेड़ो को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान बहुत ही आवश्यक है. लगातार पौधों के कटने से बरसात बहुत कम हो रही है, और इस कारण से बहुत से जगहों की नदी एवं तालाब सूखते जा रहे हैं. जिनको बचाने के लिए भारत सम्मान संकल्प अभियान की टीम अपना कर्त्तव्य समझते हुए. शुद्ध वातावरण एवं जंगल को बचाने के लिए सतत वृक्षारोपण की पहल कर रही है.
इस दौरान संगठन के कार्यकर्त्ता आदित्य गुप्ता पिंटू, राहुल शुक्ला, भूपेंद्र कोसले, शिवनारायण यादव उपस्थित रहे.