जगदलपुर : जनदर्शन में मिले 6 आवेदन

जगदलपुर 26 दिसम्बर 2013

कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में 24 दिसम्बर को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में 6 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन आवेदनेां में निहित समस्याओं का निराकरण करने की यथोचित पहल की गयी। जिन लोगों ने आवेदन दिया उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरभा की श्रीमती मीना कुशवाहा ने खंड चिकित्सा अधिकारी दरभा द्वारा पक्षपातपूर्ण व्यवहार किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यह आवेदन निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। राजीव नगर आड़ावाल तहसील जगदलपुर की रूखमणी ने स्वयं को आदिमजाति कल्याण विभाग की कर्मचारी बताते हुए अपना स्थानान्तरण कराने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार मंगनपुर की श्रीमती मनीमा नाग पति श्री जोेगेश नाग ने आवेदन दिया कि उसके घर के आने जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण हुआ है। अतः अतिक्रमण हटाया जाए। जिस पर तहसीलदार जगदलपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बकावंड के सम्पत और लच्छूराम ने जमीन के बदले जमीन दिए या अवैध निर्माण को हटाये जाने के बारे में आवेदन दिया, जिस पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर की कु.सुमित्रा सेठिया ने संगीत शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान करने आवेदन दिया, जिस पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय जगदलपुर को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार ग्राम गुमड़पाल दरभा के सोनारू, मांडको और मंगल सहित इस गांव के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि आदिवासी की काश्त काबिज भूमि पर गैर आदिवासी द्वारा पट्टा बनाकर राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज कर भूमि स्वामी बनने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार तोकापाल को इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा इसका प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।