छात्रों को मिले न्याय ,नहीं तो होगा काॅलेज बंद

अम्बिकापुर

पीजी काॅलेज के छात्रावास में मारपीट करने के मामले में सरगुजा विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मारकण्डेय तिवारी ने पीजी काॅलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौेप आरोपी छात्रों को महाविद्यालय प्रवेश से वंचित किये जाने की मांग की है। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा है कि छात्रावास में छात्रो के साथ मारपीट करना अत्यन्त ही निंदनीय विषय है। जल्द ही न्याय नहीं मिला तो छात्र संघ एवं अभाविप द्वारा नगर का समस्त महाविद्यालयों को बंद कराया जाएगा ।

गौरतलब है कि पीजी काॅलेज की छात्र संघ सचिव द्वारा अपने एनएसयूआई के साथियों के साथ मिलकर,, पीजी कालेज के हास्टल के छात्रों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने बताया कि त्रिपुरारी व विकास ठाकुर काॅलेज के छात्रावास में रहते है । शाम को दोनो छात्रावास परिसर मे थे । इसी दौरान छात्रसंघ सचिव विकल झा अपने साथी राणा प्रताप व शिवराज सिंह के साथ आया और किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे । छात्रों द्वारा विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी । मामले को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ दोनो छात्रों ने शाम को गांधीगनर थाने में शिकायत दर्ज कराई । रिपोर्ट पर पुलिस ने विकल झा  सहित तीनोे के खिलाफ धारा 294,506,223 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।