मुख्यमंत्री के गृह ग्राम में जोगी ने पार्टी के नाम का किया एलान…

रायपुर/अम्बिकापुर

अजीत जोगी की नई पार्टी बनाने की खबर के बाद प्रदेश के सियासी महकमे में बड़ी खलबली इस बात को लेकर मची थी की जोगी ने पार्टी तो बना ली है लेकिन पार्टी का नाम अब तक तय नहीं हुआ था, जैसा की अजीत जोगी ने पूर्व में ही अपने वक्तव्य में कहा था की जनमत संग्रह के जरिये ही पार्टी का नाम तय किया जाएगा,, जिसे अमली जामा पहनाते हुए आज मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के गृह ग्राम कवर्धा के रामपुर “ठाठापुर” में ग्राम आवाज कार्यक्रम के दौरान अपनी पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है, अजीत जोगी द्वारा बनाई गई नई पार्टी के नाम  “छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस” फाइनल मुहर लग चुकी है,,साथ ही “सर्ववर्ग हिताए सर्व धर्म सुखाय का” नारा भी दिया गया है,,

गौरतलब है योजनाबद्ध तरीके से पार्टी का गठन करना और नाम तय करना यह एक नई पार्टी के भविष्य की इबारत प्रतीत करती है,, वही पार्टी के अधिकृत चुनाव चिन्ह को लेकर नारियल या धान की बाली में अभी असमंजस बना हुआ है, जाहिर है की इसके लिए भी जोगी खेमे ने कोई विशेष रणनीति बनाई होगी,,

गौरतलब है की एक ओर अजीत जोगी मुख्यमंत्री के गृह ग्राम में ग्राम आवाज कार्यक्रम कर रहे है, और दूसरी ओर कांग्रेस उसी दिन अजीत जोगी के गृह ग्राम में सभा आयोजित कर रही है, जोगी खेमे से आने वाले बयानों में उन्होंने साफ़ किया है की उनकी पार्टी की सीधी लड़ाई रमन सरकार से है,

अजीत जोगी और उनके कार्यकर्ताओं के स्तीफे पर कांग्रेस एक ओर खुसी जाहिर करती है और प्रदूषण मुक्त कांग्रेस की बात करती है, वही दूसरी ओर अजीत जोगी के गृह ग्राम में कांग्रेस का यह कार्यक्रम, जोगी की नई पार्टी बनाने से कांग्रेस के बेचैनी को प्रदर्शित करता है,,

 

सम्बंधित खबर के लिए यहाँ क्लिक करे..