अम्बिकापुर। ग्राहको की बढती संख्या को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को अम्बिकापुर मे अपनी पांचवी शाखा का शुभारंभ किया। शहर के बनारस रोड मे गांधीनगर इलाके मे स्टेट बैंक की एक शाखा की बहुत दिनो से मांग उठ रही थी। जिसको लेकर एसबीआई प्रबंधन ने रविवार को गांधीनगर इलाके के गांधीनगर थाना के ठीक सामने नई शाखा का शुभारंभ किया।
भारतीय स्टेट बैंक के एमपी सीजी हेड क्वाटर से आए बैंक के सीजीएम राजेश कुमार के हाथो शुभारंभ की गई। इस शाखा मे डिजिटल प्लेटफार्म से बैंकिग को बढावा देने की बात की जा रही है। इधर मीडिया से बात करते हुए सीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि फाईनेंसियल सेक्टर मे जितनी ज्यादा शाखा आती है। उपभोक्ताओ को उतनी अधिक सहुलियत होती है। इतना ही नही सीजीएम ने स्टेट बैंक के लोन स्कीम की खासियत बताते हुए कहा कि अगर ग्राहक के पास लोन के लिए संबधित दस्तावेज पूरे हैं, तो फिर 59 मिनट मे बैंक लोन देने के लिए तत्पर है।