गृहमंत्री श्री पैकरा का आठ दिवसीय दौरा कार्यक्रम

रायपुर 

छत्तीसगढ़ के गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा अपने आठ दिवसीय प्रवास के दौरान सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कवर्धा, बेमेतरा और दुर्ग जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे कल 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सूरजपुर जिले के रमकेला में थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। गृहमंत्री 25 अक्टूबर को दोपहर सवा एक बजे बलरामपुर जिले के राजपुर में नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन करेंगे। थाना भवन के उद्घाटन के बाद वे दोपहर ढाई बजे राजपुर से तातापानी के लिए रवाना होंगे। श्री पैकरा तातापानी में दोपहर साढ़े तीन बजे फुटबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अगले दिन 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तारा में थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर ढाई बजे तारा से करंजी के लिए प्रस्थान करेंगे। गृहमंत्री शाम चार बजे करंजी में थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री पैकरा 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे चांदनी (बिहारपुर) में आयोजित विकासखंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे चांदनी (बिहारपुर) से चेन्द्रा के लिए रवाना होंगे। वे शाम छः बजे चेन्द्रा पहुंचेंगे। गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा 29 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे कवर्धा जिले के लोहारा (पंडरीतराई) में जनसंपर्क करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम चार बजे लोहारा से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे। श्री पैकरा शाम पांच बजे बेमेतरा में, छः बजे बेरला (जिला बेमेतरा) में और सात बजे दुर्ग जिले के अहिवारा में जनसंपर्क करेंगे। वे रात साढ़े आठ बजे रायपुर पहुंचेंगे।