गणतंत्र दिवस में ध्वाजारोहण के साथ हुआ साइकल वितरण

अम्बिकापुर 

बतौली से निलय 

आन बान शान से लहराया बतौली विकासखंड में तिरंगा, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सुबह से ही देशभक्ति नारे व गीत से गूंज उठा समूचा बतौली! क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में झंडारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर कॉलेज तक के बच्चे शामिल। तत्पश्चात अलग अलग स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अनेक देशभक्ति व राष्ट्रगीत गानों व नृत्य  की प्रस्तुति दी।
वही बतौली नेत्रहीन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ढोलक हारमोनियम बजा कर लोगों का मन मोह लिया बतौली से लगे कुनकुरी ग्राम में बने नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों ने गीत और संगीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा भारत माता के जयकारे के साथ रैली निकाली। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे देशभक्ति में दुबे नजर आये।

वहीं जनपद कार्यालय में सुबह 8:30 बजे जनपद प्रांगण में गणतंत्र दिवस के के मौके पर बतौली जनपद की अध्यक्ष शारदा देवी पैकरा ने ध्वजारोहण किया इस दौरान बतौली जनपद उपाध्यक्ष व सभी जनपद सदस्य और जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवमं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे इसके बाद सभी लोगों ने जनपद कार्यालय के समीप बने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ध्वजारोहण में शामिल हुए राष्ट्रगीत के साथ सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि व नेताओं ने देश के आजादी मैं बलिदान दिया महापुरुषों का बखान किया तत्पश्चात मिष्ठान स्वल्पाहार किया गया ।

कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने ढोल मांदर की थाप पर अनेकानेक देशभक्ति गीतों पर पश प्रस्तुति दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात साईकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्षा फुलेश्वरी पैकरा उपस्थित रहें कन्या स्कूल की छात्राओं को अतिथियों के द्वारा साइकल वितरण किया गया इस दौरान साईकिल वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिला की उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पांडे सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो जिला पंचायत सदस्य  मुन्नालाल टोप्पो  सुरेश चंद्र गुप्ता  हरि गुप्ता  भाजयुमो नेता  आशीष गुप्ता अमित सोनी  नवीन गुप्ता शांति पारा  वह निशांत गुप्ता मोंटी एवं स्कूल के प्राचार्य वह स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

बतौली ग्राम पंचायत भवन के पास ध्वजारोहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरपंच हिंद लाल पैकरा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया पंचायत भवन के पास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के मृतक दल के द्वारा सरगुजिया राणा नाच का प्रस्तुति दिया गया तत्पश्चात सरपंच हिंद लाल के द्वारा ग्रामीण जनों को संबोधित किया तत्पश्चात उप सरपंच सुरेश गुप्ता के द्वारा आजादी के दौरान लड़ाई लड़ने वह शहीद होने वाले महापुरुषों का जीवन गाथा बताया गया इस दौरान रौनियार समाज के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता के द्वारा भी क्षेत्र की जनता को संबोधित किया गया।
बतौली थाना मैं थाना प्रभारी जी एस मरावी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद झंडे की सलामी को देख कर पुलिस के जवानों ने राष्ट्रगीत गाया व गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड किया गया इस दौरान पुलिस विभाग के समस्त स्टार स्टाफ व परिजन मौजूद रहे।

सहकारी समिति बतौली में समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया इस दौरान समिति के प्रबंधक पुरुषोत्तम गुप्ता जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक सुनील चतुर्वेदी सरकारी समिति के सदस्य सुनील गुप्ता आनंद गुप्ता विनोद शर्मा बाबू कश्यप सुदर्शन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
वही महिला बाल विकास कार्यालय के ध्वज रोहण कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी पंडवा राम एक्का शहीद जनपद उपाध्यक्ष अमिता गुप्ता नवीन गुप्ता विवेकानंद कश्यप वह महिला बाल विकास के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

NEWS 8 B

ग्राम पंचायत बिल कोटा हाई स्कूल में स्कूल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी गई इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता के द्वारा छात्राओं को देश की आजादी के लड़ाई के दौरान शहीद हुए महापुरुषो के बारे में बताया गया।
जनपद कार्यालय के समीप संचालित होने वाले मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण के बाद छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई इस दौरान मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के समस्त स्टाफ व अन्य मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे वह बच्चों के परिजनों ने भी स्कूल पहुंचकर बच्चों के कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।