खिलाडि़यों को सुविधा नहीं देना आपत्तिजनक – कांग्रेस

मुख्यमंत्री के विभाग में लापरवाही चिंताजनक

रायपुर 29 अक्टूबर 2014

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा विषुद्ध रूप से धन कमाने के लिये आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस लीग के आयोजन के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ो रू. खर्चा करने वाली भाजपा सरकार प्रदेष के नवोदित खिलाडि़यों को आवष्यक सुविधायें मुहैय्या कराने में कंजूसी बरत रही है। राज्य स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को समुचित परिधान ट्रेक सूट, जूते आदि न उपलब्ध करवाया जाना घोर आपत्तिजनक है। बहुत से खिलाड़ी बिना स्पोर्ट शू और फटे कपड़ों में प्रतियोगिता में शामिल होने को मजबूर है। बच्चों को नंगे पैर फ्लेग मार्च करना पड़ा तथा मैच खेलने को विवष होना पड़ रहा है। यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है, जब खेल विभाग स्वयं मुख्यमंत्री संभाल रहे है। उसके बाद भी विभाग अपने आयोजनों में खिलाडि़यों को वाजिब सुविधायें नहीं उपलब्ध करवा पा रहा है। खेल विभाग का करोड़ो का बजट क्या सिर्फ अधिकारियों के मौजमस्ती और भ्रष्टाचार के लिये है। नियमतः जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले बच्चों को भी स्पोर्ट शू और ट्रेक सूट दिये जाने का भी प्रावधान है फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाडि़यों को यह सारी सुविधायें क्यों नहीं प्रदान की गयी। राज्य के संसाधनों पर पहला हक राज्य की प्रतिभाओं और यहां के युवाओं का है, उनके भविष्य संवर्धन में बरती जाने वाली कोई भी लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जा सकती। कांग्रेस भाजपा सरकार के द्वारा बरती गयी इस लापरवाही और अनियमितता की कड़ी निन्दा व्यक्त करती है।