खदान से डीजल चोरी करने वाले दो गिरफ्तार..सरगना अस्पताल का भृत्य अब भी फरार

राजपुर राजपुर पुलिस द्वारा रविवार को महान टू कोयला खदान में डीजल चोरी करने वाले सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित कोयला खदान में पिछले कुछ दिनों से डीजल चोरी की शिकायतें प्रबंधन द्वारा की जा रही थी जिस पर राजपुर थाना प्रभारी किशोर केवट द्वारा  मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया था और आरोपियों की पता साजी की जा रही थी। रविवार को देर रात चोरों के द्वारा पुनः चोरी के प्रयाश से सुरक्षा के लिए लगे तार को पार कर महान क्षेत्र में प्रवेश किया गया था चोरों की भनक पाते ही सुरक्षा गार्ड द्वारा अपने सहयोगियों के मदत से घेरा बंदी कर चोरों को पकड़ने का प्रयाश किया। आरोपी गार्ड को आता देख भागने का प्रयाश किये जिसके बाद गार्ड ने दो आरोपियों को पकड़ लिया बाकी अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों को राजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गए डीजल व चोरी के लिए उपयोग किये जाने वाले तीन वाहन को जप्त कर थाना लाया गया जहां पर पूछ ताछ के बाद पकड़े गए आरोपी मनोज जायसवाल व नर्मदा के द्वारा बताया गया कि वो पिछले कई महीनों से डीजल चोरी कर बाहर उसे सस्ते दामों में बेचा करते थे। उनके साथ छः अन्य आरोपी भी साथ मे चोरी किया करते थे जो भागने में सफल हुए पुलिस अन्य फरार आरोपियों की खोज कर रही है। पुलिस ने महान टू के सुरक्षा गार्ड राजा उपाध्याय की रिपोर्ट पर आरोपी मनोज जायसवाल पिता रामदीन जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवाशी करसी थाना प्रतापपुर, नर्मदा पिता करमबली निवाशी करसी थाना प्रतापपुर, राजू पाया, हकीम, लाला, बंधु, विष्णु, श्रीबल के खिलाफ धारा 379, 34 आई पी सी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक के पी सिंह, शांति लाल कुजूर, उमेश राम भगत, रमेश एक्का, अशवनी सिंह, विवेकमणि तिवारी, शशिशेखर तिवारी, अरविंद प्रसाद, पंकज, प्रकाश बहादुर थापा शामिल थे।

चोरी करने वालों में हॉस्पिटल का भृत्य भी शामिल  चोरी का मुख्य सरगना चलाने वाला आरोपी राजू पोया जो करसी उपस्वास्थ्य केंद्र में संविदा में भृत्य के पद पर कार्यरत है वो फरार होने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।