क्या हुआ जब पुलिस वाले ने ही थाने में की चोरी

  • थाने के माल खाने से साढ़े चार लाख की चोरी 
  • चोरी करने वाला आरोपी आरक्षक गिरफ्तार
  • आरोपी ने किया था सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ 
  • सरकारी शराब दुकान के बिक्री की रकम की गई थी देर रात चोरी

जांजगीर-चांपा-  संजय यादव 

जिले में थाने के मालखाने से साढ़े 4 लाख रू की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस घटना में कोई चोर नही बल्कि पुलिस का आरक्षक ही संलिप्त था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले का खुलाशा सीसी टीवी की फुटेज के आधार पर हुआ हालांकि आरोपी ने चोरी के पूर्व सीसी टीवी के कनेक्शन को नुकसान पहुॅचाया था। मामला बलौदा थाने का है। दरअसल प्रदेश में शराब दुकानों को सरकारी कर दिया गया है शराब दुकानों की बिक्री का रकम थाने के मालखाने में जमा कराया जाता है जिसे बाद में बैंक में जमा करना होता है।  रविवार की रात बलौदा शराब दुकान के बिक्री की रकम 4 लाख 51 हजार 7 सौ 20 रू. सेल्समन ने बलौदा थाने में जमा कराया जमा रकम पर थाना स्टाफ के आरक्षक खुरेन्द्र शुक्ला की नीयत खराब हो गई और उसने रात्री डयुटी के दौरान उस पर हाथ साफ कर दिया। आरक्षक मालखाने में कंबल ओढ़कर घुसा ताकि उसकी पहचान ना हो सके और मालखाने में रखे रकम को लेकर फरार हो गया अंदर घुसते ही उसने सबसे पहले सीसीटीवी के कनेक्शन खराब किया फिर अपने मंसूबों को अंजाम दिया।