कौशिक बोले लोगो में भ्रम था इसलिए भू राजस्व बिल वापस लिया.. पद्मावत पर बैन नही..!

भाजपा संगठन पदाधिकारीयांे की बैठक लेने जांजगीर पहुचें

जांजगीर चांपा (संजय यादव) भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबुत करने व पोलिंग बुथ मनेजमैंट की पाठ पढाने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह,छ.ग. संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, जिला प्रभारी भूपेन्द्र कौशिक के साथ जिला पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने भाजपा कार्यालय जांजगीर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुऐ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मजबुत करने व पोलिंग बुथ मनेजमैंट सिखाने के लिए चर्चा करेगें। वही आगे उन्होने कहा की 2018 विधान सभा चुनाव में युवाओं व महिलाओं भुूमिका ज्यादा रहेगी । भू राज्स्व संहिता के तहत अदिवासियों की जमीन अधिग्रहण पर बोले की लोगो पर भ्रम की स्थिति थी इस लिए यह निर्णय वापस लिया गया है। पदमावती फिल्म बैन पर उन्होने छ.ग. की सरकार को निर्णय लेने की बात कही , पर आॅफ द कैमरा उन्होने ने कहा की इस फिल्म मे बैन नही लगाना चाहिए।