सूरजपुर : जिला पंचायत सभाकक्ष में 25 जनवरी को होगा 11वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन : नये मतदाताओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को किया जायेगा सम्मानित

सूरजपुर : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को 11वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया हैं। जिला स्तर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, वोटर आईडी एवं बैच प्रदाय कर नये मतदाताओं का सम्मान, मतदाताओं के नाम परिवर्धन, संषोधन एवं विलोपन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित बी.एल.ओ. का सम्मान, निवार्चन में सहयोग कार्य के लिए प्राध्यापक नोडल अधिकारी का सम्मान एवं प्रषस्ति पत्र प्रदाय कर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। सूरजपुर जिले में 10346 नये मतदाताओं का पंजीयन किया गया है। जिले में पुरूष मतदाता 278304 तथा महिला मतदाता 276766 हैं। जिले में कुल 555070 मतदाता हैं।

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए थीम सभी मतदाता बनें- सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस आयोजित किया जायेगा। जिसमें नवीन मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जायेगा। जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अयोजन जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। जिसमें नये मतदाताओं को ईंपिक एवं बैच का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा डिजिटल ई-ईपिक की सुविधा मतदाता के लिये प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मतदाता अपने ईपिक की जानकारी डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त मतदान दिवसों में मतदान संबंधी समस्त जानकारी उनके पंजीकृत मोबाईल व पोर्टल पर उपलब्ध होगी। डिजिटल ईपिक होने से मतदाता स्वयं ही मोबाईल नंबर के पंजीयन पश्चात् उसे डाउनलोड कर सकंेगे एवं आवश्यक सुधार कर सकेंगे।