कोयले का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रक धराये..!

अम्बिकापुर

सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाली एस ई सी एल की कोयला खदानों में अवैध कोयला कारोबार लम्बे समय से फल-फूल रहा है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक समाज सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो ट्रको को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की एस ई सी एल विश्रामपुर, भटगंवा के अंतर्गत आने वाले कई खदानों में रोड सेल के तहत प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक खदान से कोयला लोड कर के ये वाहन संभाग के ही अलग अलग कोल डिपो में पहुचते है इसके लिए खनिज विभाग के द्वारा बाकायदा एस ई सी एल को पिट पास भी जारी किया जाता है। जिसमे उक्त मार्ग का उल्लेख होता है जिससे होकर ये वाहन कोल डिपो तक पहुचते है।  जिसके पश्चात कोल डिपो संचालक के द्वारा उक्त कोयले को स्वयं के फीट पास बिल के माध्यम से बिक्री किया जाता है।  लेकिन कोल कारोबारियों के द्वारा नियमतः कार्य करने के बजाय वह प्रांत के बाहर के ट्रको को सीधे कोयला खदान में कोयला लोड करा रहे है और दुसरे प्रान्तों में भेज रहे है जो पूर्णतः नियम के विपरीत है। इस सम्बन्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के महासचिव विनय शुक्ला ने बताया की तीन दिसंबर को अम्बिकापुर के एक कोल कारोबारी के डी ओ से रेहर कोयला खदान में दो ट्रक क्रमांक OD 16C – 1529 व OD 16B – 4901 कोयला परिवहन किया जा रहा था जिसमे अनियमितता होने के शक पर संगठन के लोगो ने ट्रक को गांधी चौक में रुकवाया और पुलिस के हवाले कर दिया।  वही मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को सौंप दिया है।

पुष्पेन्द्र सिंह बघेल…डी.एस.पी. गांधीनगर

इस समबन्ध में मौके पर पहुच कार्यवाही करने वाले गांधीनगर थाने के प्राभारी प्रोवेज्नल डी एस पी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया की संगठन की शिकायत पर ट्रक को जप्त कर थाने लाया गया और परिवहन में अनियमितता पाए जाने के बाद क्योकि मामला परिवहन विभाग का है इसलिए परिवहन विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।