कवर्धा : बैगाओं को मिला मनरेगा के तहत 40 लाख रूपए का रोजगार

 जिला प्रशासन पंहुचा,, दलदली

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 139 आवेदन निराकृत

बैगाओं को कृषि उपकरण वितरित, 127 बैगाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कवर्धा, 25 दिसम्बर 2013

 

कलेक्टर व जिला दण्डाअधिकारी श्री पी.दयानंद के निर्देशन पर राज्य शासन के मंशानुरूप जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बोडला ब्लाक के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे बैगा बाहूल ग्राम दलदली में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी एवं हितग्राहि मूलक योजनाओं की विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप कबीरधाम जिले के एक लाख 57 हजार 125 परिवारों को एक जनवरी 2014 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता एवं निःशक्तजन वाले कार्डधारी उपभोक्ताओं को मात्र एक रूपए की दर से अनाज चावल एवं गेहू मिलने की जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने शिविर में आम जनता द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में मौके पर139 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर कवर्धा विधायक श्री अशोक साहूजिला पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष श्री विदेशीराम धुर्वेंजनपद उपाध्यक्ष श्री राकेश शर्माजिला पंचायत सीईओ श्री विपिन मांझी,एसडीएम पंडरिया भोस्कर विलस संदीपनबोडला एसडीएम श्री अश्वनी देवांगनजनपद सीईओ श्री दिनेश चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन साक्षरता परियोजना अधिकारी राजेश तिवारी ने किया।

कलेक्टर श्री पी.दयानंद ने दलदली एवं उनके आश्रित गांवों के बैगाओं द्वारा रोजगार मांग संबंधित आवेदनो का निराकरण करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बैगाओं को बेहतर जीवन निर्वहन करने के दलदली और उनके आश्रित ग्राम अंधरी कछारदराईसलगीभूरसीपखरीसुकझरबरघाट,सेमकांटा और बम्हनतरा में महात्मागंाधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत लगभग 40 लाख रूपए से अधिक के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। कलेक्टर ने बैगाओं से कार्यउपलब्धता के आधार पर बैगाओं से हर कार्य में कार्यसहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

विधायक अशोक साहू ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बैगाओं के हर समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस शिविर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करने का एक बेहतर समय है। सभी समस्याओं कोे यहां बताना होगातभी शिविर की सार्थकता होगी।

जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विदेशी राम धु्रर्वे ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बैगाओं की सहभागिता से सार्थक साबित हुआ है। उन्होने बैगाओं से मनरेगा के सभी कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि एक बेहतर जीवन के लिए परिश्रम जरूरी है। यहां के सभी ग्रामों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है अब हमे सबकों एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि राज्य में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। आज शासन-प्रशासन के द्वारा दलदली में समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आयोजित हैयह भी सुशासन का एक अनुपम उदाहरण है।

कलेक्टर ने निर्देशन पर बैगाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा शिविर स्थल पर कुल 127 बैगाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत बैगाओं को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। कृषि विभाग द्वारा 9 बैगाओं केा स्पेयर वितरण किया गया। 3 बैगाओं का रोजगार पंजीयन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 66 बैगाओं को ड्राइवर लाइसंेस के लिए निःशुल्क फार्म वितरण किए गए। शिविर में आबकारी विभाग को एकआदिमजाति कल्याण विभाग को 6, श्रम को 6, राजस्व को 28,वन विभाग को12, पशुधन विभाग को 16, क्रेडा को 3, विघुत को 8, महिला एवं बाल विकास विभाग को 7, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी को 45,  कृषि को 7, शिक्षाविभाग को 6,जनपद बोडल को 33, मत्स्य को 1, अत्यव्यसायी को 8, पुलिस को एकइस तरह कुल दो सौ आवेदन प्राप्त हुए। जिला प्रशासन के निर्देश पर मौके पर139 आवेदनों को निराकरण किए गए।