कमीशन मांगने के आरोप में फंसे बीईओ को मिली सजा..कलेक्टर ने किया निलंबित!..

धमतरी. जिले के नगरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर. जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास के ऊपर स्कूलों के लघु मरम्मत राशि में कमीशन की मांग करने का आरोप था. जिसको लेकर नगरी विकासखंड के सभी शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिन हड़ताल भी की थी.

जिसके बाद नगरी के अनुविभागीय अधिकारी को इस मामले की जांच हेतु नियुक्त किया गया था. तथा जाँच के दौरान राजेंद्र प्रसाद दास के विरुद्ध की गई शिकायत सही पाई गई. उनके द्वारा पद के दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई थी. जिसके बाद जिले के कलेक्टर रजत बंसल द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास को निलंबित कर दिया गया है.