एसपी ने पत्रकारो से मुलाकात कर दी नव वर्ष की बधाई,, पीसीआर वैन का भी शुभारंभ…

 प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया से नववर्ष पर मिलन समारोह

 प्रेस क्रान्फ्रेस के साथ ही एसपी सूरजपुर ने 2 पीसीआर वैन का शुभारंभ किया।

 

सूरजपुर

आज जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक एस.एस.सोरी द्वारा सूरजपुर जिले के सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकारगण को आमंत्रित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा वर्ष 2013 में पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के बारे में बताया। इस दौरान पत्रकार बन्धुओं ने भी अपने उद्बोधन में नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि नगर में स्थित कई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल तक ले जाने वाले बसों एवं टैक्सीयों में अत्यधिक संख्या में बच्चों को बैठाकर ले जाया जाता है इस पर एसपी श्री सोरी ने तत्काल थाना एवं यातायात प्रभारी सूरजपुर को उचित एवं वैधानिक कार्यवाही करने निर्देषित किया।

1

इस दौरान पत्रकारगणों ने कई मुददों पर चर्चा कर जानकारियों से रूबरू हुये। इसके उपरान्त सरगुजा रेंज में सूरजपुर जिला प्रथम ऐसा जिला है जहां पीसीआर वैन (पुलिस कन्ट्रोल रूम) के 2 वाहनों का शुभारंभ हुआ। श्री सोरी ने नारियल तोड़कर सूरजपुर जिले हेतु 02 पीसीआर वैन का शुभारंभ किया। पीसीआर वैन 1 सूरजपुर एवं विश्रामपुर तथा पीसीआर वैन 2 जयनगर एवं भटगांव में लगातार अपनी मौजूदगी बनाये रखेगी तथा किसी भी अप्रिय घटना, आपराधिक गतिविधियों की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचेगी। इन सहायता को प्राप्त करने के लिये कन्टोल रूम का नंबर 100, महिला हेल्प लाईन 1091 एवं बच्चों के सहायता हेतु 1098 डायल करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध हो जायेगी।

 

35

सूरजपुर जिले में 02 पीसीआर वैन से निष्चित तौर पर आम लोगों को सहायता उपलब्ध होगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी ओड़गी जे.एल. लकड़ा, टीआई सूरजपुर मानकराम कष्यप, रामानुजनगर डी.आर. टण्डन, विश्रामपुर अनूप एक्का, जयनगर अवधेष मिश्रा, ओड़गी सलीम तिग्गा, प्रतापपुर बेनार्ड कुजूर, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सूरजपुर सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एमटीओर गंगाधर जोषी, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एवं सूरजपुर जिले के सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।