उत्तर बस्तर (कांकेर) : मनरेगा कार्यों के लिए मॉडल ग्राम बना मासुलपानी

विकासखंड नरहरपुर के ग्राम पंचायत मासुलपानी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत निर्माण कार्य का निरीक्षण श्री भीमसिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर ने किया। ग्राम पंचायत मासुलपानी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत हुए निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान श्री भीमसिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि मनरेगा 02 में वर्मी कम्पोस्ंिटग के कार्यो का अभिसरण करके वर्मी कम्पोस्ंिटग के उपयोगिता का हितग्राहियों को कृषि विभाग द्वारा प्रषिक्षण देने के निर्देष दिये। जिन लाभन्वित हितग्राहियों ने गाय का पक्का फर्ष सह यूरिन टैंक का निर्माण किया गया है वहां पर लिक्विड बायोमेन्योर बनाये। इसी तरह पषु चिकित्सा विभाग अजोला टैंक से उत्पादित अजोला द्यास की उपयोगिता के साथ गाय के दुध उत्पादन क्षमता में वृद्धि हेतु हितग्राहियों को प्रषिक्षण के साथ-साथ उचित दिषा-निर्देष भी देवंे एवं बकरी षेडमुर्गी षेडके लिए संबंधित विभाग हितग्राहियों को समय-समय पर मार्गदर्षन करते रहे।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत के तहत् लाभान्वित 40 हितग्राहियों के भूमि समतलीकरण हुए जमीन पर उन्नत कृषि करने व सब्जी पैदावारी को विकसित करने की दृष्टि से ड्रीप के लिए प्रस्ताव सहायक संचालक उद्यान विभाग के माध्यम से जिला पंचायत को भेजना सुनिष्चत करने के निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर ने दिये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारटी योजनांतर्गत हुए 10हितग्राहियों के निजी तालाब में मतस्य विभाग द्वारा मछली पालन हेतु दो माह पहले मछली बीज डाले गए है जिसके उचित रख रखाव हेतु हितग्राहियों को प्रषिक्षण देने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर ने सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग को यह भी निर्देष दिये कि सभी आंगनबाड़ी भवनों में किचन गार्डन विकसित करे। विधुत कनेक्षन के अभाव में किसानों को रवी फसल व साग-सब्जी उत्पादन करने में असुविधा हो रही है। तत् संबंध में हितग्राहियों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष अपनी जायज बात रखी जिसे संबंधित विभाग के अधिकारी को विधुत कनेक्षन करने हेतु निर्देष दिये। सिलाई-कढ़ाई-बुनाई के प्रति स्वसहायता समूह के महिलाओं की रूचि देखते हुए व सिलाई प्रषिक्षण के लिए जिला मुख्यालय आने-जाने में परेषानियों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर ने ग्राम पंचायत मासुलपानी में सिलाई प्रषिक्षण केन्द्र बनाने के निर्देष दिये ताकि सभी महिला प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण प्राप्त कर व्यवसाय के प्रति आत्मनिर्भर बनें। ग्राम पंचायत मासुलपानी में हुए निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान श्री राजेन्द्र पटौती मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरहरपुरश्रीमती ऋतु कोसरिया सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायतश्री एन.एल.पाण्डे उपसंचालक कृषिसहायक संचालक उद्यानिकीपषु चिकित्सा विभागमतस्य विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारीग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्यों में गति लाएं-कलेक्टर

कवर्धा, 14 दिसंबर 2013। कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क एवं ग्राम गौरव पथ के तहत स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्यों की आज कलेक्टर सभा कक्ष में समीक्षा की गई। कलेक्टर एवं जिला दण्डधिकारी श्री पी.दयानंद ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क एवं ग्राम गौरव पथ के निर्माण कार्यों में गतिशिलता लाने के निर्देश दिए हैताकि समय अवधि में सभी सड़कों एवं ग्राम गौरव पथ का निर्माण किया जा सके। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री केके श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री आरडी दीवानजिला खनिज अधिकारीएवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के समस्त निर्माण एंजेसी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.दयानंद ने निर्माण एंजेसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत समस्त स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य समय में पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि सड़क एवं ग्राम गौरव पथ ये सभी निर्माण कार्य सीधे जनहित से जुड़ी हुई हैइसलिए जनजित से जुड़ी इन निर्माण कार्यों में गतिशिलता लाएं। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाले निर्माण समा्रग्रियों की उपलब्धता चिन्हाकित खदानों से ही सुनिश्चित किया जाएं। चिन्हांकित मुरूम एवं स्टोन खदानों से समाग्री आपूर्ति की जाएं। उन्होने कहा कि सड़क एवं ग्राम गौरव पथ में उपयोग होने वाले समाग्रियों की आपुर्ति के लिए निर्माण एंजेसी के द्वारा बिना अनुमति के अवैध खनन ना किया जाएबिना अनुमति की मुरूम एवं पत्थर खुदाई करने वाले निर्माण एजंेसियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।