आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी : 2 गिरफ्तार

  • आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, एक अब भी फरार

बलरामपुर

बलरामपुर जिले में आरक्षक भर्ती के दौरान तीन लोगों द्वारा एक युवक को झांसे में लेकर आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख से अधिक राशि लेकर ठगी कर लिये थे। युवक द्वारा घटना की शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। बलरामपुर पुलिस ने दो वर्ष बाद मामले में एक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। धोखाधड़ी में संलिप्त एक युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम पुरषोत्मपुर निवासी मनोज सिंह उम्र 24 वर्ष जो 2014 में आरक्षक भर्ती के लिये फार्म भरा था। उसी दौरान उसकी मुलाकात ग्राम कोटपाली निवासी विरेंद्र यादव जो वर्तमान में बलरामपुर जुडलनियापारा में रहता है वह अपने दो अन्य परिचित जसमीता कुजूर व मनोहर कुजूर के साथ मिलकर मनोज सिंह को झांसे में ले लिया और आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 85 हजार रूपये ले लिये और महीनों तक घुमाते रहे। मनोज द्वारा इसकी शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। 2 वर्ष बाद बलरामपुर पुलिस ने आरोपी जसमीता कुजूर व मनोहर कुजूर निवासी पुरषोत्मपुर को गिरफ्तार कर लिया है। विरेंद्र यादव की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। कार्यवाही में बलरामपुर थाना प्रभारी केके शुक्ला व सब इंस्पेक्टर श्री चैबे, अर्जुन यादव, आरक्षक श्री सोनी के द्वारा उक्त दोनों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।