असर फ़टाफ़ट : धान खरीदी केंद्रों अनुपस्थित पटवारियों का मामला..खरीदी केंद्रों में पहुँचा राजस्व अमला…

सूरजपुर..(भैयाथान से प्रकाश दुबे).. ”कलेक्टर के आदेश के बाद भी धान खरीदी केंद्र में कुछ पटवारी अनुपस्थित..किसान परेशान नजर आए” के खबर लगते ही भैयाथान तहसीलदार इंद्रा मिश्रा ने तत्काल केवरा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया. और खरीदी केंद्र में पहुँचे किसानों के परेशानियों का जायजा लिया और कुछ किसानों के धान को केंद्र में रखे पंखे से उड़ा कर निरीक्षण किया गया. जिसपर धान की पैमाना सही पाया गया. वही एक किसान को निर्देशित भी किया गया कि धान की सही सफाई के बाद ही धान खरीदी केंद्र में धान बेचने लाया करें.


टोकन काट रहे हैं पटवारी

धान खरीदी केंद्र में पटवारी व आरआई कि उपस्थिति में किसानों को टोकन दिया जा रहा है. वही सभी प्रकार के सम्बन्धित दसतावेज मिलान के बाद ही धान खरीदा जा रहा है.

किसानों ने तहसीलदार को रोक कर बताई समस्या

वही किसानों ने कहा कि खरीदी केंद्र के ऊपर से 11 केवी के बिजली प्रवाहित हो रहा है. जिससे कभी भी गम्भीर हादसे हो सकते हैं. जिस पर तहसीलदार ने तत्काल बिजली विभाग के ईई मरकाम को पोल खम्बा को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात कही.