सूरजपुर (आयुष जयसवाल ) जिले का पदभार सम्भालते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आदेश दे दिया है…आदेश पर गुरुवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम .. राजस्व विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग ने मौके पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रो से 37 वाहनों को मौके से जप्त कर कार्यवाही की है…ज्ञात हो कि उक्त वाहन अनेक जगहों से अवैध खनिज का उत्खनन कर रहे थे ….चुकी जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रसाशनिक अमलों को दुरस्त करने आकस्मिक निरीक्षण किया था….एवं अवैध रूप से खनिज रेत, गिट्टी मुरुम उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे..साथ ही इन खनिज सम्पदाओं अवैध परिवहन करने वाले के ऊपर भी कार्यवाही का निर्देश जारी किया था.
वही सूचना पर आज अवैध कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ करते हुए खनिज संपदा को बचाने की कार्यवाही जिले के सूरजपुर एसडीएम डाॅ. सुभाष राज, भैयाथान एसडीएम श्रीमती ज्योति सिंह, प्रतापपुर एसडीएम सी.एस.पैकरा, तहसीलदार नन्दजी पाण्डेय, खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी सिंह एवं वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रतापपुर क्षेत्र में दो वाहनों , भैयाथान क्षेत्र में 12 वाहनों , सूरजपुर क्षेत्र में 23 वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की है…
एक्शन मोड़ में कलेक्टर-
जानकारी के अनुसार जिले भर से अवैध उत्खनन करने वालो के वृहद पैमाने पर आए दिन शिकायते होती रही है …लेकिन पहली बार इस ओर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है …जिले के युवा कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश के बाद जिले भर में उत्खनन करने वाले अब दहशत के साये में है..