प्रदेश की सबसे बड़ी नगर निगम की बैठक सम्पन्न..4 घण्टो तक चली मैराथन बैठक..20 नए प्रस्तावो पर हुई चर्चा!..

रायपुर…राजधानी के नगर निगम में आज एमआईसी की बैठक आयोजित की गई.. यह बैठक लगभग 4 घण्टो तक चली ..इस बैठक में वर्तमान सत्र का अंतरिम बजट भी पेश होना है..जिस पर भी चर्चा की गई..

दरअसल नगर निगम रायपुर की यह बैठक इस लिए अहम मानी जा रही है..वर्तमान सत्र का बजट अब पेश होना है ..जिसमे 20 नए प्रस्तावो पर चर्चाएं हुई है..आज आयोजित सामान्य सभा की बैठक यानी एमआईसी की बैठक में 2700 करोड़ का बजट है..जिसके तहत राजधानी में 3 नए हाट बाजारों की स्थापना का प्लान है..
इसके अलावा लगभग निगम क्षेत्र कस सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 13 स्कूली छात्राओं की फीस आधी करने ..ज्ञानदान योजना के माध्यम से गरीब छात्रों को मुफ्त किताबे बाटने व अतिथि कम्पलेण्ड प्लेटफार्म शहर के हर चौराहे मे स्थापित करने की चर्चा की गई..

वही राजधानी रायपुर की हर सड़को पर सोलर पाइंट से स्ट्रीट लाईट को कनेक्ट करने व स्मार्ट सिटी प्लान के तहत पेयजल के लिए पाईप लाइन विस्तार करने की योजना अहम बिंदु रही..